छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: वरिष्ठ पत्रकार के साथ गुंडागर्दी करने वाले 5 युवक गिरफ्तार - Vinoba Nagar of Bilaspur

बिलासपुर के विनोबा नगर में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार ने पांच युवकों के खिलाफ तारबाहर थाने में गुंडागर्दी, अशब्द और धक्कामुक्की किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद 5 युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

5 young men accused of indecency with senior journalist arrested in Bilaspur
5 युवक गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2020, 9:10 AM IST

Updated : May 11, 2020, 9:30 AM IST

बिलासपुर:जिले के वरिष्ठ पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. इन युवकों पर वरिष्ठ पत्रकार कमल दुबे ने गुंडागर्दी, अपशब्द और धक्कामुक्की की शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवकों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

पत्रकार के साथ गुंडगर्दी करने पर कार्रवाई

शहर के विनोबा नगर में रहने वाले एक टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार कमल दुबे के घर के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था, जिन्हें समझाकर पत्रकार ने घर जाने को कहा तो युवकों ने पत्रकार के साथ बदतमीजी कर अपशब्द कहे और धक्कामुक्की भी की. जिसके बाद पत्रकार कमल दुबे तारबाहर थाना पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि रात 10 बजे के आसपास वे अपने काम से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान उनके घर के पास कुछ लोग बेवजह भीड़ लगाकर खड़े दिखे, जिनको समझाकर घर जाने को कहने पर उन्होंने गुंडागर्दी करते हुए अपशब्द कहे. जब पत्रकार ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो युवकों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की और धक्कामुक्की की. पत्रकार ने पांचों युवकों की शिकायत थाने में दर्ज कराई.

पढ़ें-बिलासपुर: लॉकडाउन में शराब दुकानों को बंद करने HC में लगी जनहित याचिका

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने युवकों पर मामला दर्ज कर लिया. थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने युवकों की तलाश की और पांचों पर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया.

Last Updated : May 11, 2020, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details