छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: किसान के खाते से 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस - किसान के बैंक खाते से चोरी

बिलासपुर के सकरी में एक किसान के खाते से किसी ने 5 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं. जिसकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Civil line station
सिविल लाइन थाना

By

Published : Jun 29, 2020, 3:24 PM IST

बिलासपुर:सकरी में एक किसान के खाते से 5 लाख रुपये पार हो गए हैं. मामले में सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में बैंक मैनेजर को जांच होने तक पद से हटा दिया गया है.

किसान के खाते से निकाले 5 लाख रुपये

तेल की बढ़ती कीमतों से विपक्ष में आक्रोश, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

सकरी के केंन्द्रीय सहकारी बैंक में किसान रामकुमार कौशिक लोन की रकम जमा करने गया हुआ था. इस दौरान उसका चेक बाउंस हो गया, जिसके बाद उसने खाते में जमा राशि की जांच की. जिसपर बैंक कर्मचारी ने उसे बताया कि उसके खाते में एक भी रुपया नहीं है. किसान ने बैंक मैनेजर से बात की और उसे बताया कि उसके खाते में कुल 5 लाख 56 हजार की राशि जमा थी. जो किसी ने निकाल ली है. किसान ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है.

ATM से हुई चोरी

पुलिस ने जब बैंक में जाकर मामले की जांच की तो जिला सहकारी बैंक के सीईओ ने बताया कि प्रार्थी के खाते से ATM के जरिए पैसे निकाले गए हैं. सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि किसान ने नया अकाउंट खुलवाया था, जिसका ATM कार्ड जारी किया गया था, इस ATM कार्ड की जानकारी किसान को नहीं थी और इसके माध्यम से ही अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से 5 लाख 56 हजार रुपए चोरी कर लिए. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में बैंक भी अपनी ओर से जांच कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details