छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: नायब तहसीलदार और डॉक्टर समेत 41 की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव - कोरोना जांच

बिलासपुर में बुधवार देर रात तक कोरोना के 41 मामले सामने आए हैं, जिनमें से मस्तूरी और बिल्हा ब्लॉक के लोग ज्यादा हैं.

cims bilaspur
सिम्स बिलासपुर

By

Published : Jun 11, 2020, 11:00 AM IST

बिलासपुर: जिले में 10 जून को कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मरीज मस्तूरी और बिल्हा क्षेत्र के हैं. वहीं एनटीपीसी सीपत टाउनशिप में भी 8 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 4 डॉक्टर भी शामिल हैं. वहीं सरकंडा के नायब तहसीलदार भी संक्रमित मिले हैं. बिलासपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के 145 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 74 मरीजों का इलाज चल रहा है और 33 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

COVID-19 UPDATE: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1250 के पार

बिलासपुर जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में अब तक 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. बुधवार रात जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में 41 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से मस्तूरी ब्लॉक से कुल 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें कछार, सोंठी और सीपत के रहवासी शामिल हैं. इस तरह बिल्हा ब्लॉक से 19 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बिलासपुर के सरकंडा का एक नायब तहसीलदार भी कोरोना संक्रमित है. बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में 28 पुरुष और 13 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव हैं. इनमें सबसे कम उम्र की 11 वर्षीय बच्ची और 12 वर्षीय नाबालिग लड़का शामिल है. इसके अलावा बाकी मरीजों की उम्र 12 से 57 साल के बीच बताई जा रही है.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केसेज के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेशभर में अब तक 1250 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों का रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, दुर्ग, सूरजपुर जैसे जिलों के कोविड 19 अस्पताल में इलाज जारी है. इसके अलावा दूसरे राज्यों से आए हुए लोगों को क्वॉरेंटाइन भी किया जा रहा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details