बिलासपुर: जिले के लिए यह एक अच्छी खबर है कि यहां एक कोरोना वायरस के मरीज के ठीक हो जाने के बाद भी दूसरा कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. शहर के सिम्स अस्पताल में एक टेस्ट सेंटर खोलने और जिला अस्पताल को कोविड 19 हॉस्पिटल में बदलने की तैयारी भी पूरे जोरों पर है.
बिलासपुर में बनेगा कोविड 19 अस्पताल हालिया रिपोर्ट की बात करें, तो जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. मौजूदा स्थिति में कुल 1,261 संदेहियों को ट्रेस किया गया है, जिसमें 1,187 को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं कुल 389 मरीजों के होम आइसोलेशन की अवधि पूरी हो चुकी है. जिले में अब तक 386 सैम्पल में 358 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बिलासपुर में 100 बेड का बनेगा कोविड अस्पताल 100 बिस्तर का बनेगा कोविड अस्पताल
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जब जिला अस्पताल में 100 बिस्तरों का कोविड अस्पताल बन जाएगा, तब स्थिति और ज्यादा नियंत्रण में होगी और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो सकेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों को चाहिए कि वो बेहिचक अपनी जानकारी प्रशासन को दें और स्वास्थ्य लाभ लें. इधर जिले से लगे कोरबा के कटघोरा में हालात बहुत ज्यादा बिगड़ने के बाद संवेदशीलता अभी भी बनी हुई है और कटघोरा के तमाम कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पर काम चल रहा है.