अंबिकापुर:जिले के लुचकि गांव में रहने वाली एक महिला ने अज्ञात कारणों से खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतिका घर में अकेली थी इसी बीच उसने अज्ञात कारणों से खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने उसे सूरजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.