छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अम्बिकापुर में बच्चा चोरी करते पकड़ी गई महिला, पुलिस कर रही पूछताछ - Ambikapur crime news

Ambikapur crime news छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बच्चा चोरी के शक में मारपीट की घटना बढ़ते जा रही है. अम्बिकापुर शहर में बच्चे की चोरी का प्रयास करते एक महिला पकड़ी गई है. कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी महिला से पूछताछ पूछताछ की जा रही है.

Woman caught stealing child in Ambikapur
अम्बिकापुर में बच्चा चोरी करते पकड़ी गई महिला

By

Published : Oct 9, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 8:02 PM IST

अम्बिकापुर:शहर के भट्ठी रोड में रविवार की दोपहर हड़कंप मच गया. बीच शहर में दिन दहाड़े एक महिला के द्वारा बच्ची चोरी करने का प्रयास किया गया. महिला 5 वर्ष की बच्ची को चॉकलेट देकर बहलाकर ले जा रही थी. उस पर पड़ोसी की नजर पड़ी, तो महिला से पूछताछ की. इस दौरान बच्ची के परिजन और मोहल्ले वासी भी वहां पहुंच गये. आरोपी महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है. फिलहाल कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी महिला से पूछताछ पूछताछ की जा रही है. अम्बिकापुर शहर के भट्टी रोड में महिला ने बच्ची की चोरी का प्रयास किया था. रोड पर लगे सीसीटीवी में भी महिला की हरकत कैद हो गई है. Ambikapur crime news

बच्चे को खिलाया चॉकलेट: शहर के भट्ठी रोड में एक 5 वर्षीय बच्ची घर के सामने खेल रही थी. तभी एक महिला वहां आकर रुकी और बच्ची को उसने चाकलेट खिलाई. महिला बच्ची से बातचीत करने का प्रयास भी कर रही थी. पड़ोस में खड़े सख्स को शक हुआ, तो उसने महिला से पूछताछ शुरू कर दी. देखते देखते वहां मोहल्ले वालों की भीड़ जमा हो गई. बच्ची के परिजन भी वहां आ गये.

यह भी पढ़ें:Korea Elephant News: 42 हाथियों का दल पहुंचा कोरिया


घटना सीसीटीवी में कैद:भीड़ में खुद को फंसा देख महिला अजीब हरकतें करने लगी और मोहल्ले वासियों को ही धमकाने लगी. लेकिन लोगों ने उसे कोतवाली थाने पहुंचा दिया. बड़ी बात यह है की पास के सीसीटीवी में यह सारी वारदात कैद हो गई है. थाने में पुलिस अधिकारी पहुंचे और महिला अधिकारियों के द्वारा दोपहर से ही महिला से पूछताछ की जा रही है.

स्थिति स्पष्ट नहीं:पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और जानकारियां निकाली. पता चला है कि महिला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है. कभी भी को इस तरह की हरक़तें करती रहती है. महिला मूल रूप से पत्थलगांव क्षेत्र की रहने वाली है. अम्बिकापुर में महिला अपनी बहन में घर में रह रही थी. मामले में महिला और उसकी बहन से पूछताछ के बाद कुछ जानकारी सामने आई है.

जांच के बाद ही होगा खुलासा:पुलिस इस मामले की जांच अलग अलग पहलुओं पर कर रही है. एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया "प्रारंभिक पूछताछ में महिला और उसकी बहन के बताए अनुसार ये सब बातें सामने आई है. महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसका इलाज भी चला है. ये सब कुछ उसकी बहन ने बताया है. लेकिन पुलिस अभी पत्थलगांव थाने से भी संपर्क करेगी और हर पहलू पर जांच करेगी. ये वाकई मानसिक कमजोरी का मामला है या फिर इसके पीछे कोई और वजह भी छिपी हुई है. जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस कुछ स्पष्ट रूप से कह पायेगी"

Last Updated : Oct 9, 2022, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details