सरगुजा : जिला में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई में पुलिस को एक और सफलता मिली है. 50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने एक महिला (Woman arrested with brown sugar ) को गिरफ्तार किया हैं. बुधवार को यह कार्रवाई अंबिकापुर बस स्टैंड (Ambikapur pratiksha bus stand) से की गई. जब महिला ब्राउन शुगर को सप्लायर तक पहुंचाने के फिराक में थी. ब्राउन शुगर के अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए बताई गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में प्रतीक्षा बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पाण्डेय की टीम ने ये कार्रवाई की है.
अंबिकापुर बस स्टैंड से ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार - Woman arrested with brown sugar
अंबिकापुर बस स्टैंड में 5 लाख की ब्राउन शुगर के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में प्रतीक्षा बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पाण्डेय की टीम ने ये कार्रवाई की है
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई :पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बस स्टैंड मे 1 संदिग्ध महिला अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है. सूचना पर तत्काल टीम के साथ प्रतिक्षा बस स्टैण्ड मे कार्रवाई की गई. गवाहों की उपस्थिति में घेराबंदी कर संदिग्ध महिला को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम शोभा कुशवाहा अम्बिकापुर निवासी बताया. आरोपी के कब्जे से काले रंग के हैंड बैग से 50 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई. जब्त ब्राउन शुगर की कुल कीमती 5 लाख रूपए बताई गई है.
ये भी पढ़ें- सरगुजा में तेजी से बढ़ रहा अपराध
जेल गई महिला :पूछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वो अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर रखकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस महिला के विरूध अपराध कायम कर चुकी है. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में सरगुजा जिले मे नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान “नवाबिहान” (Action under Nava Bihaan) चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक सरगुजा के द्वारा “नवाबिहान” अभियान के तहत नशे पर कड़े नियंत्रण हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. इस अभियान के तहत ही यह कार्रवाई की गई है.