अंबिकापुर:एक तरफ उत्तरप्रदेश में हुई गैंगरेप की घटना को लेकर देश में आक्रोश भड़क रहा है, तो सरगुजा के लखनपुर चांदो में भी एक किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने में एक महिला का भी सहयोग रहा है. घटना के बाद एक सप्ताह तक बेहोश रही नाबालिग ने होश में आने के बाद पूरी वारदात की जानकारी अपने परिजनों को दी. पीड़िता के बयान और परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- कोरबा: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चांदो निवासी 15 वर्षीय नाबालिग 3 सितम्बर को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिली थी. बेहोश पड़ी किशोरी को ग्रामीणों ने उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई थी. डॉक्टरों ने नाबालिग को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया था, लेकिन यहां भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर पीड़िता को रायपुर इलाज के लिए भेजा गया था. रायपुर में 8 दिनों तक चले उपचार के बाद नाबालिग को होश आया और उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.