सूरजपुर: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूल की दो छात्राएं स्कूल कैंपस में झाड़ू (sweeping video) लगाते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो में स्कूल की शिक्षक भी नजर आ रही हैं. यह वीडियो सूरजपुर (Surajpur) जिले के दतिमा माध्यमिक शाला (Datima Secondary School Surajpur) का बताया जा रहा है. जिसे उसी गांव के एक व्यक्ति ने बनाया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
दरअसल यह वीडियो शनिवार 18 सितंबर का बताया जा रहा है. यहां के स्थानीय लोगों से शिकायत मिली थी कि, इस स्कूल की शिक्षिका स्कूल खुलते ही बच्चों से झाड़ू के साथ ही स्कूल की साफ सफाई का काम करवाती हैं. जिसके बाद इसी गांव के एक युवक ने स्कूल खुलने के बाद छात्राओं से झाड़ू लगवाने का वीडियो बना लिया. जिसके बाद यह वीडियो वायरल होने लगा.