सरगुजा:पूरे देश में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ध्वाजारोहण किया. वहीं अंबिकापुर में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने झंडा फहराया. इसके बाद उन्होंने कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया. मंत्री डहरिया ने मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया.
इस साल स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित किया गया. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कटौती की गई है. इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए. वहीं कोरोना वायरस के बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी प्रोटोकाल का पालन किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम स्थल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया था. झंडा फहराने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने मुख्यमंत्री का प्रदेशवासियों के लिए दिया गया संदेश का वाचन किया.