सरगुजा : लूट की घटना से परेशान एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की है. जहर खाने से गंभीर युवक को प्रारंभिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया. युवक की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
सरगुजा जिले में लूट की वारदात बढ़ती जा रही है. दिन दहाड़े बदमाश रुपये और जेवरात लूटकर फरार हो रहे हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है. ऐसा ही एक मामला ग्राम तुरना से सामने आया जहां औराडांड निवासी युवक 28 वर्षीय ठुनुलाल अपने मकान का निर्माण करा रहा था. 24 मई को वह घर से 40 हजार रुपये नकद लेकर निर्माण सामग्री लेने निकला था. रुपये कम पड़ने पर युवक लखनपुर ग्रामीण बैंक से 10 हजार रुपये नकद निकालने गया. कुल 50 हजार रुपये प्लास्टिक के झोले में लेकर वह सामान लेने निकल गया. इस दौरा मेन रोड पर बाइक सवार अज्ञात युवक रुपये से भरा झोला लूटकर भरतपुर की तरफ भाग गया.