सूरजपुर: मंगलवार को बिश्रामपुर-अंबिकापुर हाईवे मार्ग पर अजिरमा गांव में अचानक बाइक सवार बीच सड़क पर गिर गया, जिसे बचाने के चक्कर में पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर रेत से भरे वाहन से जा टकराई. हादसे में दोनों गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं इससे दोनों गाड़ी के ड्राइवरों को गंभीर चोटें आई है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ड्राइवरों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि ड्राइवर शुभम गुप्ता अंबिकापुर कार लेकर अंबिकापुर से विश्रामपुर की तरफ जा रहा था. इस दौरान अजिरमा गांव में गाड़ी के सामने अचानक एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच गिर गया, जिसे बचने के चक्कर में कार के ड्राइवर से भी कार अनियंत्रित हो गई. इसी बीच हर्राटिकरा गांव स्थित रेड़ नदी से अवैध रेत लोड कर अंबिकापुर जा रही गाड़ी पहाड़गांव में अनियंत्रित कार से टकराते हुए हाईवे मार्ग के किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई.