छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दो भालुओं को जामुन का स्वाद पड़ा महंगा ! - Bear rescue operation in Ambikapur

सरगुजा के कठमुड़ा में दो भालुओं की कुएं में गिरने की खबर (Two bears fell into the well in Surguja)आई.जिसके बाद वनविभाग की टीम ने भालुओं का रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित निकाला.

Two bears got the taste of berries expensive
दो भालुओं को जामुन का स्वाद पड़ गया महंगा

By

Published : Jun 18, 2022, 1:26 PM IST

सरगुजा : शुक्रवार को सरगुजा के कठमुड़ा जंगल के कुएं में दो भालुओं के गिरने से हड़कंप मच (Two bears fell into the well in Surguja) गया. सम्भावना जताई जा रही है कि पेड़ पर चढ़कर जामुन खाने के चक्कर में भालू और शावक कुएं में गिरे होंगे. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन अमले ने सरई पेड़ की लकड़ियों की सीढ़ी बनाकर कुएं में डाला. जिसके बाद देर शाम दोनों भालू निकलकर जंगल की ओर चले गए. भालुओं के जंगल में जाने के बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

दो भालुओं को जामुन का स्वाद पड़ा महंगा
कैसे मिली जानकारी :शुक्रवार की सुबह उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कठमुड़ा बस्ती से लगे जंगल में गए ग्रामीणों की नजर कुएं में गिरे दो भालुओं पर पड़ी. भालुओं के कुएं में गिरने की जानकारी ग्रामीणों के दोपहर तीन बजे वन विभाग को (Ambikapur bear news) दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम जंगल में पहुंची. कुएं के पास ही जामुन का पेड़ है. जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि भालू पेड़ पर चढ़कर जामुन खाते समय ही कुएं में गिरे होंगे. कितने फीट नीचे गिरे भालू : लगभग 10 फीट गहरे कुएं में गिरे मादा भालू और शावक को देखने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा था. इस दौरान ग्रामीणों ने भालुओं को खाने के लिए आम और अन्य फल दिए. साथ ही भालू को बाल्टी के माध्यम से पानी भी पिलाया (Bear rescue operation in Ambikapur) गया. ग्रामीणों की भीड़ हटाने के बाद भालू का रेस्क्यू किया गया.

ये भी पढ़ें-किशोर पर भालू का हमला, मुश्किल से बची जान

कैसे निकले भालू :वन विभाग ने रेस्क्यू के लिए सरई के पेड़ के डंगालों से सीढ़ी बनाई .इस सीढ़ी को कुएं में उतार दिया गया. जिसके बाद रात पौने आठ बजे मादा भालू और शावक खुद ही सीढ़ी से चढ़कर कुएं से बाहर निकल गए. भालुओं के बाहर निकलने के बाद वन विभाग (Village Kathmuda of Udaipur Forest Zone) ने जंगल की ओर ग्रामीणों को जाने से मना किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details