सरगुजा :अम्बिकापुर मुख्यालय में सरगुजा संभाग के 6 जिलों की समीक्षा बैठक रखी गई. एक निजी होटल में बैठक आयोजित की गई. बैठक में संभाग के स्वास्थ्य अधिकारी पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने कामकाज की समीक्षा की. स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना और डायरेक्टर हेल्थ भीम सिंह भी बैठक में मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ''समीक्षा बैठक में विभाग के काम से जुड़े हर छोटे से छोटे पहलू की समीक्षा की जा रही है.''
Surguja latest news : टीएस सिंहदेव ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
Surguja latest news अम्बिकापुर के एक निजी होटल में स्वास्थ्य विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक(Health Department review meeting in Surguja )आयोजित की गई. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम आला अधिकारी उपस्थित रहे. Surguja latest news
4 वर्ष तक शांत रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री के तेवर अब सख्त दिख रहे हैं. हमेशा कर्मचारियों की गलती पर कार्रवाई ना कर के उनको समझाइश देने वाले मंत्री अब सीधे टर्मीनेशन की बात कर रहे हैं. मंत्री के बयान से स्पष्ट है की बैठक में सख्ती बरती गई है और लापरवाहों पर जल्द गाज भी गिर सकती है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा "कुछ डायरेक्शन कड़ाई से दिए गये हैं. सामान्य रूप से जो काम आपको करना चाहिए अगर आप नही कर रहे हैं तो आपकी सेवा पर भी असर पड़ सकता है. सरकार नही चाहती की किसी को सेवा से विमुक्त करे, लेकिन विशेष रूप से स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील क्षेत्र में आप काम कर रहे हैं, जहां आपकी लापरवाही जीवन ले सकती है. वहां कड़ाई भी होगी. लोगों को नोटिस दिया गया है. टर्मिनेशन के लिये भी कहा गया है. जो संविदा में हैं, उन पर नहीं चाहते हुए भी कार्रवाई करनी पड़ेगी."