सरगुजा:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों और उससे बचाव के विषय में चर्चा की. सिंहदेव ने लॉकडाउन को संक्रमण रोकने का वैश्विक स्तर पर सबसे बेहतर उपाय बताया है. उन्होंने कहा कि अगर हम अधिक भाग्यशाली रहे तब भी कोविड 19 की वैक्सीन आने में 6 महीने का समय लग सकता है. सिंहदेव ने कहा कि इसके लिए 12 से 18 महीने का समय अनुमानित बताया जा रहा है.
सिंहदेव ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण किसी भी जगह से फैल सकता है इसलिए मास्क जरूर पहनें. इसके अलावा लगातार हाथ धोना और सैनिटाइजर का प्रयोग करना अतिआवश्यक है.
प्रधानमंत्री से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
प्रधानमंत्री सोमवार को सभी राज्यों को मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाले हैं. सिंहदेव ने कहा कि इस बार ये मीटिंग पहले से थोड़ी लंबी चलने वाली है. उसके बाद ही आगे की रणनीतियों को लेकर कुछ कहा जा सकता है.
'लॉकडाउन से आर्थिक संकट'
सिंहदेव ने कहा कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ गतिविधियों को खोल दिया गया है क्योंकि आर्थिक गतिविधियां रुकने की वजह से संकट खड़ा हो रहा था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भिलाई स्टील प्लांट, मनरेगा, पावर प्लांट, कृषि और माइनिंग आदि के काम कभी बंद ही नहीं हुए थें. व्यवसाय प्रभावित हुआ है. सरकारी संस्थाओं और कुछ अन्य संस्थाओं में वेतन की स्थिति प्रभावित नहीं हुई. मंत्री ने कहा कि हर सेक्टक पर लॉकडाउन की मार पड़ी है और अर्थव्यवस्था सीधे तौर पर प्रभावित हुई है.
सिंहदेव ने कहा कि धीरे-धीरे प्रदेश लॉकडाउन से बाहर आएगा. इस नई सच्चाई के साथ कि कोविड19 ज्यादा न फैले और संक्रमण ज्यादा न फैले. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बात का अनुमान पहले से ही था कि संक्रमण जून-जुलाई में ज्यादा बढ़ सकता है. इसके साथ ये भी कहा जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहेगा. सिंहदेव ने लोगों ने इस तरह की जीवनशैली अपनाने की अपील की, जिसमें कोरोना वायरस से बचने के उपाय शामिल हों.