छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सरगुजा :  उर्स के मौके पर सिंहदेव ने दरगाह पर चढ़ाई चादर, मांगी प्रदेश में अमन की दुआ - लखनपुर बंधा स्थित हजरत सैय्यद जमा शाह बाबा रहमद तुला अले की दरगाह

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लखनपुर बंधा स्थित हजरत सैय्यद जमा शाह बाबा रहमद तुला अले की दरगाह पहुंचे. उन्होंने सुख शांति की कामना की.

सिंहदेव ने दरगाह पर चढ़ाई चादर

By

Published : Jun 10, 2019, 10:32 AM IST

Updated : Jun 10, 2019, 12:24 PM IST

सरगुजा :20वें उर्स के मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लखनपुर बंधा स्थित हजरत सैय्यद जमा शाह बाबा रहमद तुला अले की दरगाह पहुंचे, जहां उन्होंने हजरत सैय्यद जमा शाह बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई और माथा टेका.

सिंहदेव ने दरगाह पर चढ़ाई चादर

दरअसल, हर साल अंबिकापुर के तकिया स्थित हजरत बाबा मुराद शाह और मोहमद शाह के उर्स के बाद लखनपुर में उर्स का आयोजन किया जाता है. कहा जाता है कि जो भी इस दरगाह में आता है वो खाली हाथ नहीं जाता, उसकी हर मन्नत पूरी होती है, लिहाजा दूर-दूर से हिन्दू-मुस्लिम लोग उर्स के मौके पर लखनपुर के बंधा मजार सरीफ आकर आपसी सद्भावना से मिल जुलकर उर्स मनाते हैं और आपसी सुख शांति की दुआ मांगते हैं.

Last Updated : Jun 10, 2019, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details