सरगुजा : अंबिकापुर नगर निगम (Ambikapur Municipal Corporation) की सामान्य सभा की बैठक में भाजपा ने रोहिंग्या शरणार्थियों (Rohingya refugees in Surguja) के बसने का मामला उठाया था. इसे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh deo) ने गंभीरता से लिया है. सिंहदेव ने मुखर होते हुए सरगुजा कलेक्टर (Surguja Collector) को पत्र लिखकर जांच की मांग की है.
सिंहदेव ने पत्र में लिखा है कि रोहिंग्या शरणार्थियों के सरगुजा में होने की जानकारी मीडिया के जरिए मिली है. उन्होंने कलेक्टर को मीडिया से संपर्क कर जांच करने की मांग की है. सिंहदेव ने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों के विषय में अगर किसी को जानकारी थी और उसने प्रशासन को इसकी सूचना नहीं दी तो ये गंभीर बात है. ऐसे लोग देश की नीतियों के विरुद्ध लोगों को बसने में बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसी गतिविधियां देश विरोधी काम है.
नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में गरमाया रोहिंग्या का मुद्दा, फर्जी जातिप्रमाण पत्र बनाने का आरोप
सिंहदेव ने पत्र में लिखा है कि मिडिया के माध्यम से प्रसारित खबरों से यह जानकारी मिली है कि महामाया पहाड़ी और उसके आसपास रोहिंग्या शरणार्थी हैं. विश्वस्त सूत्रों से जानकारी है कि केन्द्र सरकार ने रोहिंग्या शरणार्थियों के भारत प्रवेश पर रोक लगाया गया था. ऐसी स्थिति में सरगुजा में उनका होना काफी गंभीर होगा. यह बात मीडिया के माध्यम से सामने आ रही है तो तत्काल प्रशासन को उचित कार्रवाई करना चाहिए. सरगुजा में रोहिंग्या शरणार्थियों का आना और बसना प्रशासन के भी संज्ञान में नहीं है, यह एक गंभीर विषय है.
मीडिया के माध्यम से जिन्होंने यह जानकारी दी है, उनसे तत्काल संपर्क कर जानकारी लेनी चाहिए कि यदि कोई रोहिंग्या शरणार्थी सरगुजा में बसे हैं तो उसकी जांच कर तत्काल उचित कार्रवाई हो.