अंबिकापुर: कान्हा के जन्मोत्सव में पूरा देश डूबा हुआ है. सरगुजा पैलेस प्रांगण में स्थित संभाग का सबसे पुराने राधा-बल्लभ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. लोग त्योहार की तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं तो मंदिरों में भक्तों उमड़ने लगे हैं.
ये शहर का 150 साल पुराना कृष्ण मंदिर है. यहां न सिर्फ अंबिकापुर से लोग आते हैं बल्कि दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन को उमड़ते हैं. यहां दर्शन के लिए आई मंजू जायसवाल ने बताया कि ये मंदिर राजाओं के समय मे बनाया गया है. वे कहती हैं कि छात्र जीवन से ही वे मंदिर में पूजा करने सपरिवार आती हैं.