अम्बिकापुर : सरगुजा ने एक नई पहल की शुरुआत आज से कर दी है. अब सरगुजा के लोगों को हर मंगलवार को लगने वाले कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर से मिलने के लिए टी एल मीटिंग के खत्म होने का इंतजार नहीं करना (Surguja collector won public heart in jandarshan) पड़ेगा. आज से कलेक्टर जनदर्शन पहले और जनदर्शन के बाद टीएल मीटिंग करने की शुरुआत हो चुकी है. आज 12 बजे से सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार (Surguja Collector Kundan Kumar) , जिला पंचायत सीईओ और तमाम आला अधिकारियों की मौजूदगी में जनदर्शन शुरू किया गया. आज जनदर्शन में कुल 133 आवेदन मिले. कलेक्टर ने इनके निराकरण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए.
मुन्नी को दी सौगात : आज जनदर्शन में सबसे पहले गुदरी बाजार में सब्जी बेचने वाली 50 वर्षीय महिला मुन्नी को स्मार्ट कार्ड और परित्यक्ता पेंशन मिला. 2 दिन पहले मुन्नी ने कलेक्टर को बताया था कि उनके पास ईलाज कराने के लिए स्मार्ट कार्ड तक नहीं है. ना ही उन्हें किसी तरह की पेंशन मिलती है. सरगुजा कलेक्टर ने जनदर्शन की शुरुआत में सबसे पहले मुन्नी को स्मार्ट कार्ड और परित्यक्ता पेंशन की सौगात (Smart card made by Surguja collector) दी.
बच्चे के जवाब से खुश हुए कलेक्टर : कलेक्टर जनदर्शन में एक 11 वर्षीय बालक दिव्य कुमार ठाकुर अपना आवेदन लेकर पहुंचा. उसने कलेक्टर को बताया कि '' आत्मानंद विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया में दो नंबर पर वेटिंग स्थान पर नाम होने के कारण एडमिशन नहीं हो पाया है.'' कलेक्टर ने बच्चे से पूछा कि बड़े होकर क्या बनना चाहते हो तो लड़के ने बताया कि वह बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता है.'' बच्चे का जवाब सुनकर कलेक्टर काफी खुश हुए.