सरगुजा: जिले में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों के साथ ही अस्पतालों में अब बेड की कमी भी साफ देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने मरीजों को अब होम आइसोलेशन में रखने का निर्देश जारी कर दिया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ गाइडलाइन बनाए हैं, जिनका पालन करने के बाद ही एसिम्टोमैटिक मरीज को होम आइसोलेशन में रखा जाना है. अगर होम आइसोलेशन के पालन में थोड़ी सी भी चूक हुई, तो इसका खामियाजा उस परिवार को तो भुगतना ही पड़ेगा, साथ ही आसपास के लोगों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. हालांकि होम आइसोलेशन देने के बाद प्रशासन संक्रमित लोगों पर कड़ाई से निगरानी रखने और लापरवाही पर FIR दर्ज करने की बात कह रहा है.
शासन संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए कोविड-19 हॉस्पिटल के साथ ही कोविड केयर सेंटर का निर्माण कर रही है, लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उससे यह प्रयास भी नाकाफी साबित हो सकता है. वहीं कोविड हॉस्पिटल से लगातार मरीजों की तरफ से भोजन, साफ-सफाई सहित अन्य शिकायतें आ रही थीं. केंद्र सरकार ने कई राज्यों में होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू कर दी थी और प्रदेश में भी इस सुविधा को लगभग 15 दिन पहले लागू कर दिया गया है. प्रदेश में इस सुविधा को सबसे पहले चरण में चिकित्सकों पर ही ट्रायल के रूप में लिया गया था और उसके बाद अब आम लोगों के लिए यह सुविधा दी गई है. सरगुजा में भी होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है.
होम आइसोलेशन के नियम
होम आइसोलेशन के लिए कुछ सख्त नियम भी बनाए गए हैं. इनमें सबसे जरूरी यह है कि इस सुविधा का लाभ सिर्फ एसिम्टोमैटिक मरीजों को ही मिलेगा. इसके साथ ही मरीज को अंडरटेकिंग देने वाले डॉक्टर को प्रतिदिन संक्रमित मरीज के बीपी, पल्स, ऑक्सीजन सैचुरेशन की जानकारी एक फॉर्मेट में भरकर अपने हस्ताक्षर के साथ देनी होगी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ऐसे में यदि किसी मरीज के बीपी और पल्स लेने में थोड़ी-सी भी गलती हुई और मरीज की जान को कोई खतरा हुआ, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी डॉक्टर की होगी.