सरगुजा: जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र इलाके में इनदिनों नाबालिग किशोरियों के अपहरण और उनके साथ बलात्कार का मामले सामने आ रहे हैं.ताजा मामले में सीतापुर थाना क्षेत्र से पहले एक किशोरी का अपहरण किया जाता है. उसके बाद उसे 7 दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया जाता है. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को छुड़वा लिया है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार
दरअसल पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ जब नाबालिग पीड़िता के परिजनों ने उसके अपहरण होने की सूचना सीतापुर पुलिस में दर्ज कराई. केस दर्ज होते ही सीतापुर पुलिस एक्शन में आ गई. मामले में IPC की धारा 363 यानी अपहरण का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी गई. जांच के दौरान सीतापुर पुलिस को पता चला कि सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिचिरमा निवासी रबि डोम उर्फ सोनू ने ही नाबालिग किशोरी का अपहरण किया है. आरोपी ने ही उसे बंधक भी बनाया है.