सरगुजा: स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गया है. सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए है. इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. बड़ी बात यह है कि निगम स्वामित्व के समस्त सार्वजनिक व सामुदायिक भवनों में भी अब शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में सिंगल यूज के प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. प्लास्टिक के सामानों के भंडारण व बिक्री पर कार्रवाई की जाएगी.
देश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2.0 की लॉन्चिंग के साथ ही साल 2022-23 के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम की टीम भी अपनी तैयारियों में जुट गई है. पिछले साल दिल्ली से हुए सीधे मुकाबले में कुछ अंकों के कारण देश में नंबर वन आने से चूकने के अंबिकापुर नगर निगम इस बार सर्वेक्षण को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. इसे लेकर अभी से ही निगम ने अपने अमले को तैनात कर दिया है. गुरुवार को नगर निगम आयुक्त आईएएस विजय दयाराम ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली.
सरगुजा में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह बैन (single use plastic Complete ban in Surguja)
बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है. शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा. ये नियम निगम स्वामित्व के सभी सार्वजनिक व सामुदायिक भवनों में लागू किया जाएगा. निगम आयुक्त ने प्लास्टिक के विकल्प के रूप में दीदी बर्तन बैंक (Didi bartan Bank in Surguja) को रखा है. इसके लिए सभी सामुदायिक भवनों से इनकी मैपिंग कराई जाएगी. ताकि आसानी से लोगों को ये बर्तन निकटतम दीदी बर्तन बैंक से हासिल हो सकें. सिंगल यूज प्लास्टिक के भंडारण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए 4 टीमों का गठन करने के साथ ही तत्काल प्रतिबंधात्मक व चालानी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.