छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सरगुजा में कांग्रेस नेता के घर डकैती, महिलाओं को बनाया निशाना - सरगुजा में व्यवसायी के घर डकैती

Robbery at Congress leader house in Surguja: सरगुजा के सीतापुर में हथियार बंद युवकों ने कांग्रेस नेता के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. देर शाम 8 बजे आरोपी दुकान और घर में घुसे. उन्होंने कट्टे की नोक पर डकैती की.

Robbery at Congress leader house in Surguja
सरगुजा में कांग्रेस नेता के घर डकैती

By

Published : Apr 22, 2022, 7:31 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 1:52 PM IST

सरगुजा:छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के दूरस्थ गांव सीतापुर के केरजु में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. गुरुवार रात करीब 8 बजे तीन नकाबपोश युवकों ने कट्टे की नोक पर कांग्रेस नेता और व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल के दुकान व घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना के दौरान घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं थे. सिर्फ महिलाएं थीं. डकैतों ने घर की महिलाओं के जेवर और कैश लूट लिया. (Robbery at Congress leader house in Surguja )

रायपुर: वीआईपी रोड स्थित शादी घर में घुसे चोर, अलमारी से गायब लाखों का जेवर और नकदी

सरगुजा में कांग्रेस नेता के घर डकैती: हथियारबंद युवकों ने दुकान में घुसकर पहले सुरेंद्र अग्रवाल की पत्नी के सिर पर कट्टा अड़ा कर गले से सोने की चेन और कान की बाली लूटी. इसके बाद बहू के गले से सोने की चेन, कान की बाली और 50 हजार से ज्यादा कैश लूटकर फरार हो गए. इस पूरी वारदात के दौरान दो युवक लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे. बाइक सवार तीसरा व्यक्ति बाहर पहरा दे रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक बाहर निकले और बाइक में सवार होकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. कांसाबेल और सीतापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 22, 2022, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details