कोरिया : चिरमिरी में कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने 20 अप्रैल को बंद पड़ी ट्रेनों को शुरु करने के लिए धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल पर आरोप लगाए थे. कि उनके ही कहने पर ट्रेनें बंद हुई हैं. जिस पर श्यामबिहारी जायसवाल ने पलटवार करते हुए आरोप साबित करने पर राजनीति से संन्यास की बात (Retaliation of former BJP MLA) कही है.
पूर्व विधायक ने किया पलटवार : पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि '' डॉक्टर विनय जायसवाल अगर प्रूफ कर देंगे मैंने या भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह से ट्रेन रोकने की बात कही है. तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. विधायक विनय जायसवाल जनता को भ्रमित करने का इस तरह की बयान दे रहे हैं. यदि उनमें क्षेत्र की जनता के प्रति जरा सा जनप्रतिनिधि दायित्व है, तो निगम में कांग्रेस की महापौर है. इनकी सरकार है. जहां 7 सिटी बसों में से अभी तक मात्र दो ही सिटी बसें चल रही है. बाकी की सिटी बसें कहां गईं. वहीं विधायक विनय जायसवाल क्षेत्र में टूरिज्म हब ,फैक्ट्रियां लगवाने और बेरोजगारी दूर करने का वादा किया था. एक भी कार्य नहीं किया.''