छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मंत्री रेणुका सिंह ने पैकेज पर भूपेश सरकार को घेरा, टीएस सिंहदेव की तारीफ की

केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने और छत्तीसगढ़ में सभी कोरोना मरीजों को स्वस्थ करने के लिए प्रदेश सरकार और एम्स को बधाई दी है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की भी तारीफ की.

renuka-singh-praised-ts-singh-deo-in-surajpur
रेणुका सिंह ने की सिंहदेव की तारीफ

By

Published : May 14, 2020, 10:34 PM IST

सूरजपुर:केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक उनसे कोरोना संक्रमण को लेकर कोई चर्चा नहीं की है. उन्होंने नाराजगी जताई कि सरकार ने विपक्ष के किसी भी अनुभवी नेता से बात नहीं की और सुझाव नहीं लिया. मंत्री रेणुका सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ को 2 हजार 743 करोड़ रुपए कोरोना से निपटने के लिए दिया गया है. केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र की तरफ से भेजी गई राशि का सदुपयोग नहीं कर पा रही है.

रेणुका सिंह से ETV भारत की खास बातचीत

EXCLUSIVE: आदिवासियों के लिए क्या कर रही है केंद्र सरकार, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह से खास बात

टीएस सिंहदेव की तारीफ की

केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने और छत्तीसगढ़ में सभी कोरोना मरीजों को स्वस्थ करने के लिए प्रदेश सरकार और रायपुर AIIMS को बधाई दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन किया. उन्होंने कहा कि जनता भी बधाई की पात्र है. मंत्री ने कहा कि ये वक्त एकजुटता का है. रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की तारीफ की.

प्रदेश में शराबबंदी को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोषणापत्र में शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन अब अपने वादे से मुकर गई है. इस सवाल पर कि जब बीजेपी सत्ता में आएगी तो क्या राज्य में शराबबंदी करेगी, तो उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में देर है, उस वक्त जैसा होगा फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details