सरगुजा :बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने फोन पे की फर्जी कस्टमर केयर वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी मोबाइल फोन पर एनी डेस्क एप डाउनलोड कराकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे और मोबिक्विक के माध्यम से खाते से पैसे गायब कर देते थे. ramanujganj police action on cyber crime
एनी डेस्क कराते थे डाउनलोड:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत विजयनगर निवासी राम लखन गुप्ता ने अपने मोबाइल पर फोन पे चालT करने के लिए गूगल में कस्टमर केयर के हेल्प लाइन नंबर 9892428956 पर फोन किया था. इस दौरान युवक के पास मोबाइल नंबर 9692426956 से रिटर्न फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे बताया कि वह अपने मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउन लोड कर लें जिसके बाद वह मोबाइल पर फोन पे चालू कर देगा.