सरगुजा : परसा कोल खदान ( Parsa Coal Mine Sarguja) के विरोध में ग्रामीणों का विरोध शुक्रवार को खुलकर सामने आया है. उग्र भीड़ ने खदान के निर्माण कार्य को बंद कराया है. सैकड़ों की संख्या में खदान के विरोध में पहुंचे लोगों ने कार्यस्थल पर लगे जनरेटर को जला दिया. साथ ही वहां बनाये गए अस्थायी पोस्ट को भी आग लगा दिया. आगजनी की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है.
सरगुजा में परसा कोल खदान का विरोध, ग्रामीणों ने जनरेटर और शेड को फूंका - Parsa Coal Mine Sarguja
सरगुजा के परसा कोल माइंस (Parsa Coal Mine Sarguja) का विरोध अब शुरु हो गया है. ग्रामीणों ने खदान का काम बंद नहीं करने पर परिसर में आग लगा दी.
ये भी पढ़ें-वन भूमि उपयोग के लिए परसा कोल ब्लॉक को मिली मंजूरी, विरोध के स्वर भी हुए मुखर
प्रशासन पर धोखाधड़ी का आरोप : ग्रामीणों का आरोप है कि फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव से स्वीकृत कोयला खदान के विरोध में कई बार शासन-प्रशासन को आवेदन दिया (Villagers set fire to mine premises) गया. परन्तु इस पर अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आगजनी से कम्पनी को कितने का नुकसान हुआ है यह अभी पता नहीं चल पाया है। घटना स्थल ग्राम साल्ही में काफी संख्या में पुलिस बल अभी मौके पर मौजूद है.