अंबिकापुर: सरगुजा में पुलिस के द्वारा होली के त्यौहार के पहले पूरे जिले में सतर्कता अभियान शुरू किया गया हैं. इस अभियान में सड़क हादसे पर नियंत्रण रखने के लिये विशेष जांच अभियान के तहत पुलिस टीम की ओर से वाहनों को रुकवाकर चालकों की अल्कोहल जांच की जा रही है.
अंबिकापुरः शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर प्रशासन सख्त, 150 वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई - सतर्कता अभियान
सरगुजा में पुलिस के द्वारा होली के त्यौहार के पहले पूरे जिले में सतर्कता अभियान शुरू किया गया हैं.
दरअसल यह जांच मशीन बताती है कि उक्त व्यक्ति शराब या अल्कोहल का सेवन किया है या नहीं ,लिहाजा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ यह सघन जांच अभियान था. इस दौरान जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश चंदेल भी मौके पर उपस्थित रहे और जांच के बाद वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन ना चलाने की सलाह दिए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश चंदेल ने बताया कि जिले भर में 150 से ज्यादा मोटर विकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई शराब के नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए तो ऐसे वाहन चालकों की ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दी जाएगी.