छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सरगुजा: स्वच्छता दीदियों से आज सीधा संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - स्वच्छता सर्वेक्षण में सरगुजा

सरगुजा की स्वच्छता दीदियों से प्रधानमंत्री सीधा संवाद करने जा रहे हैं.इसे लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम स्वच्छता दीदियों से सीधे बात करेंगे.

pm-narendra-modi-will-communicate-directly-with-sawchata-didis-of-sarguja
स्वच्छता दीदी

By

Published : Aug 15, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:32 AM IST

सरगुजा:20 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री अम्बिकापुर की स्वच्छता दीदियों से सीधा संवाद करने वाले हैं. इस दिन स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम की घोषणा भी होनी है. लिहाजा ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर देशभर में सरगुजा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है. अंबिकापुर शहर के SLRM सेंटर मॉडल को देशभर में लागू किया गया है. शहर की SLRM सेंटर व्यवस्था से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी प्रभावित हैं. अब पीएम मोदी 20 अगस्त को सेंटर की इन दीदियों से सीधा संवाद करने जा रहे है. पीएम से सीधे संवाद को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है और वीडियो कॉलिंग के लिए नेटवर्क फ्रीक्वेंसी जांचने का काम भी जारी है. इसके साथ ही अगले दो दिनों में दिल्ली से भी एक विशेष टीम सरगुजा आने वाली है जिनकी देखरेख में इस वृहद् कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

स्वच्छता दीदियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

पढ़ें- आत्मनिर्भरता भारत की एक अहम प्राथमिकता : पीएम मोदी

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चलाए गए अभियान के तहत सरगुजा के नाम अब तक अनेकों उपलब्धियां जुड़ चुकी है. शहर में 17 एसएलआरएम सेंटर व एक टर्सरी सेंटर के माध्यम से सफाई वयवस्था का काम वर्तमान में 456 स्वच्छता दीदियां संभाल रही है.स्वच्छता दीदियों ने गीला और सूखा कचरा बेचकर और यूजर चार्ज के माध्यम से 6 करोड़ से अधिक की कमाई की है. इनकी मासिक आय 18-20 लाख रुपए तक है. इन दीदियों को प्रतिमाह निगम से 7 हजार रुपए वेतन भी दिया जाता है.

अंबिकापुर

अंबिकापुर को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

स्वच्छता सर्वेक्षण प्रारम्भ होने के बाद से अंबिकापुर नगर निगम के नाम अनेकों उपलब्धियां जुडी हुई है.SLRM सेंटर प्रोजक्ट के कारण ही नगर निगम को वर्ष 2015-16 में स्कॉच अवार्ड, 2017 में 2 लाख की आबादी में प्रथम और देश में 15 वां स्थान मिल था. वर्ष 2017 में नगर निगम की स्वच्छता दीदियों को स्वच्छता ही सेवा अवॉर्ड, यूनाइटेड नेशन थ्री आर फोरम अवॉर्ड, व्ही रामचंद्रन अवॉर्ड मिल चुका है. वर्ष 2018 में नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में 2 लाख की आबादी में प्रथम और देश में 11 वां रैंक मिला था. जबकि 2019 में देश में दूसरा और बेस्ट प्रैक्टिस एन्ड इनोवेशन के लिए प्रथम स्थान, 5 स्टार रेटिंग मिल चुका है. वर्ष 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में स्टार रेटिंग की घोषणा हो चुकी है, जिसमें नगर निगम को 5 स्टार मिले हैं जबकि 20 अगस्त को ही देश भर में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण की घोषणा होनी है.

स्वच्छता दीदियां
दिल्ली से आएगी टीम

पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता दीदियों से सीधे संवाद कार्यक्रम के लिए दिल्ली से एक टीम भी सरगुजा आने वाली है. यही टीम पीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम का नियंत्रण करेगी. बताया जा रहा है कि टीम फ्लाइट से सीधे झारखंड के रांची पहुंचेगी और फिर सड़क मार्ग से 17 या 18 अगस्त तक सरगुजा पहुंचेगी.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details