सूरजपुर: जिला अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है.
मृतका के परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है. परिजनों ने बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई. इसके बाद प्रसूता की भी तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने मामले में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है.