छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सूरजपुर: जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप - mother died

मृतका के परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है. वहीं डॉक्टर का कहना है कि प्रसव के बाद बिस्तर पर लेटे-लेटे पानी पिलाने के कारण प्रसूता की मौत हुई है.

परेशान परिजन.

By

Published : Jul 13, 2019, 8:20 AM IST

सूरजपुर: जिला अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है.

वीडियो.

मृतका के परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है. परिजनों ने बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई. इसके बाद प्रसूता की भी तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने मामले में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है.

पानी पिलाने से हुई मौत

इधर, जिला अस्पताल के डॉ तिर्की का कहना है कि नवजात की मौत के बाद प्रसूता को अच्छे से इलाज दिया जा रहा था, इसी दौरान प्रसव के बाद बिस्तर पर लेटे-लेटे ही उसे पानी पिला दिया गया. जिससे पानी सीधे प्रसूता के फेफड़ों तक पहुंच गया और उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details