छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरिया की कुरासिया खदान में डीओ होल्डर्स परेशान, कोयला स्टॉक कम लेकिन ज्यादा का ऑक्शन - एसईसीएल पर गुमराह करने का आरोप

कोरिया जिले की कुरासिया माइंस (Kurasiya Mines of Koriya District) में एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिल रही है. इस माइंस में जितना कोयले का उत्पादन नहीं हो रहा उससे ज्यादा का कोयला ऑक्शन में बेच दिया गया.

DO holders upset in Koriya Kurasiya mine
कोरिया की कुरासिया खदान में डीओ होल्डर्स परेशान

By

Published : Apr 20, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 4:44 PM IST

कोरिया : कुरासियां माइंस में कोयले का पर्याप्त स्टॉक नही होने के बावजूद एसईसीएल ने भारी मात्रा में कोयले का आक्शन कर दिया है. लेकिन एसईसीएल डीओ होल्डर्स को समय पर कोयले की आपूर्ति नही कर पा रहा है. जिससे डीओ होल्डर्स में भारी आक्रोश (DO holders upset in Koriya Kurasiya mine) है. एसईसीएल ने कुरासिया माइंस में 20 हजार टन कोयले का ऑक्शन किया है. जिसे 21 डीओ होल्डर्स को देना है. लेकिन कुरासिया माइंस में ना तो इतना कोयला स्टॉक में है और ना ही प्रतिदिन इतना प्रोडक्शन हो रहा है.

कोरिया की कुरासिया खदान में डीओ होल्डर्स परेशान

माइंस में खड़ी रहती हैं ट्रकें :स्टॉक नहीं होने से माइंस में कई दिनों तक डीओ होल्डर्स की ट्रकें खड़ी रहतीं हैं. जिसके कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.ट्रक खड़ी रहने से गाड़ी का हॉल्टिंग चार्ज और ड्राइवर-हेल्पर की रोजी हर दिन जेब से दी जा रही है.

माइंस में खड़ी रहती हैं ट्रकें

एसईसीएल पर गुमराह करने का आरोप :डीओ होल्डर सुमित सिंह का कहना है कि एसईसीएल (SECL Korea Kurasiya Mine) उन्हें गुमराह कर रहा है.अधिकारी कहते हैं कोयला मिलेगा, लेकिन ना तो कोयला मिलता है और ना ही टोकन लिया जाता है. जब ईटीवी भारत ने कोयला लोड कराने वाले गार्ड पुरुषोत्तम से बात की तो उसने कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. वहीं एसईसीएल चिरिमिरी के सेल्स मैनेजर सी. के. शिंदे ने माना कि समस्या है, लेकिन इसे जल्द ठीक किया जाएगा.

Last Updated : Apr 20, 2022, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details