छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

स्वच्छता लीग में माई अंबिकापुर स्वच्छ टीम ने किया आगाज - My Ambikapur Swachh Team

Indian Swachhata League contest: इंडियन स्वच्छता लीग प्रतियोगिता में माई अंबिकापुर नगर निगम भी शामिल हुआ है. अंबिकापुर को देश में नंबर वन लाने के लिए सभी अंबिकापुरवासी शामिल हुए. सभी ने श्रमदान कर अंबिकापुर को स्वच्छता रैकिंग में नंबर 1 लाने का संकल्प लिया.

Indian Swachhata League contest
स्वच्छता लीग में माई अंबिकापुर

By

Published : Sep 17, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 7:03 PM IST

सरगुजा : स्वच्छता के क्षेत्र में सदा अग्रणी रहने वाला अंबिकापुर नगर निगम एक बार फिर देश में आयोजित स्वच्छता लीग के लिये आगाज कर चुका है. पूरे जोश और तैयारी के साथ शनिवार को शहर के नागरिक, नगर निगम की टीम सहित तमाम अधिकारी व जन प्रतिनिधियों ने पखवाड़े का शुभारंभ किया. भारत सरकार में आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की तरफ से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाड़ा आयोजित करने के निर्देश दिये हैं. जिसके अन्तर्गत 17 सितंबर को देश के सभी नगरीय निकायों के बीच स्वच्छता गतिविधि संबंधी जागरूकता और नागरिक सहभागिता के लिये इंडियन स्वच्छता लीग प्रतियोगिता की गई. Indian Swachhata League contest

स्वच्छता लीग में माई अंबिकापुर

स्वच्छता लीग में माई अंबिकापुर:इस इंडियन स्वच्छता लीग प्रतियोगिता में अंबिकापुर नगर निगम "माई अम्बिकापुर स्वच्छ टीम के नाम से प्रतिभाग कर रही है. इस कड़ी में 17 सितंबर को नगर के मरीन ड्राइव तालाब से घाट सफाई, स्वच्छता रैली और वेस्ट प्लागिंग कार्यक्रम किया गया. जिसमें शहर के सभी जनप्रतिनिधि, पत्रकार, युवा, छात्र-छात्राएं, एनजीओ और आम लोग शामिल हुए.

अंबिकापुर निगम में अब क्यूआर कोड से भुगतान, स्वच्छता दीदीयों की मुसीबत हुई कम

इस इंडियन स्वच्छता लीग प्रतियोगिता में अंबिकापुर के टीम का हिस्सा बनने के लिये एक डिजीटल सदस्यता का लिंक जारी किया गया था. जिसके माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होने लोगों ने पंजीयन कराया. अब तक करीब 1 हजार 72 लोग ऑनलाइन माध्यम से टीम का हिस्सा बन चुके हैं. सुबह 8ः00 बजे मरिन ड्राइव तालाब में उपस्थित होकर इंडियन स्वच्छता लीग प्रतियोगिता में अंबिकापुर की टीम के सदस्य के रूप में सभी ने श्रमदान किया. इसके बाद रैली की शक्ल में कंपनी बाजार पहुंचे और वहां भी सफाई की गई. कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, मेयर सहित कलेक्टर व कमिश्नर भी उपस्थित रहे.



Last Updated : Sep 17, 2022, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details