सरगुजा : स्वच्छता के क्षेत्र में सदा अग्रणी रहने वाला अंबिकापुर नगर निगम एक बार फिर देश में आयोजित स्वच्छता लीग के लिये आगाज कर चुका है. पूरे जोश और तैयारी के साथ शनिवार को शहर के नागरिक, नगर निगम की टीम सहित तमाम अधिकारी व जन प्रतिनिधियों ने पखवाड़े का शुभारंभ किया. भारत सरकार में आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की तरफ से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाड़ा आयोजित करने के निर्देश दिये हैं. जिसके अन्तर्गत 17 सितंबर को देश के सभी नगरीय निकायों के बीच स्वच्छता गतिविधि संबंधी जागरूकता और नागरिक सहभागिता के लिये इंडियन स्वच्छता लीग प्रतियोगिता की गई. Indian Swachhata League contest
स्वच्छता लीग में माई अंबिकापुर:इस इंडियन स्वच्छता लीग प्रतियोगिता में अंबिकापुर नगर निगम "माई अम्बिकापुर स्वच्छ टीम के नाम से प्रतिभाग कर रही है. इस कड़ी में 17 सितंबर को नगर के मरीन ड्राइव तालाब से घाट सफाई, स्वच्छता रैली और वेस्ट प्लागिंग कार्यक्रम किया गया. जिसमें शहर के सभी जनप्रतिनिधि, पत्रकार, युवा, छात्र-छात्राएं, एनजीओ और आम लोग शामिल हुए.