छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अंबिकापुर : सरेआम लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई पर किया रॉड से वार - कोतवाली पुलिस अंबिकापुर

बाइक सवार 20 से 25 बदमाशों ने एक युवक पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया.

लड़की से छेड़छाड़ ( कॉन्सेप्ट इमेज)

By

Published : Aug 27, 2019, 8:20 AM IST

अंबिकापुर : शहर के देवीगंज रोड में बाइक सवार 20 से 25 बदमाशों ने एक युवक पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. युवक अपनी बहन को लेकर बाइक से घर जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार बदमाश लड़की से छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने उसके भाई पर रॉड से हमला कर दिया, जिसके बाद युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, जोड़ापीपल में रहने वाला एक युवक रात करीब 8 बजे अपनी बहन को लेकर बाइक से घर जा रहा था. तभी 20 से 25 बाइक सवार बदमाश लड़की पर छींटाकशी करने लगे. भाई द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर रॉड से हमला कर दिया, जिसके बाद एक अन्य महिला और उसकी बेटी ने पीड़ितों की मदद की. इसके बाद बदमाश बाइक से फरार गए. घायल किसी तरह अपनी बहन के साथ घर पहुंचा और परिजनों को आप-बीती सुनाई, जिसके बाद परिजन ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई.

फिलहाल कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details