छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भीषण गर्मी में पहुंच विहीन गांव में विधायक का दौरा, ग्रामीणों से सड़क बिजली का किया वादा - Bharatpur MLA Gulab Kamro visit

भरतपुर विधायक गुलाब कमरो ने अपनी विधानसभा में पहुंच विहीन गांव का दौरा (Bharatpur MLA Gulab Kamro visit ) किया. इस दौरान उन्होंने जल्द ही गांव में जरूरी सुविधाएं पहुंचाने की बात कही.

MLA visits inaccessible village in scorching heat
कोरिया में भीषण गर्मी में पहुंच विहीन गांव में पहुंचे विधायक

By

Published : Apr 27, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 6:35 PM IST

कोरिया : जैसे-जैसे अप्रैल का महीना खत्म हो रहा है,वैसे-वैसे गर्मी का पारा चढ़ते जा रहा है. बात यदि कोरिया जिले की करे तो यहां पर भी गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. लेकिन इस गर्मी के बाद भी जनप्रतिनिधि गांवों का दौरा कर रहे हैं. भरतपुर विधायक गुलाब कमरो सोनहत के कचोहर गांव बाइक से (Bharatpur MLA Gulab Kamro visit ) पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों की बात सुनी. विधायक ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा की है. लेकिन अब भूपेश की सरकार में विकास हो रहा है.

भरतपुर विधायक गुलाब कमरो का दौरा

ये भी पढ़ें-कोरिया में पंडित की भूमिका में दिखे विधायक कमरो, कराया भूमिपूजन

15 साल बाद भी वही स्थिति : विधायक गुलाब कमरो जिस गांव कचोहर में पहुंचे (Kachohar village of Bharatpur) थे, वहां आजादी के 75 साल बाद भी सड़क नहीं बन पाई है. लिहाजा जाने के लिए बड़े वाहनों का इस्तेमाल नहीं हो सकता. वहीं गांव में बिजली और पानी का भी अभाव है. इस दौरान गुलाब कमरो ने गांव का जायजा लिया.उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि इस बार गांव में सड़क जरूर बनेगी. पुल और सड़कों के लिए शासन को लिखकर दिय़ा गया है. स्वीकृति मिलते ही काम शुरु हो जाएगा.

Last Updated : Apr 27, 2022, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details