सरगुजा : बृहस्पति सिंह पर हमला मामले में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस हंगामे ने अब नया मोड़ ले लिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सड़क पर ओवर टेक करने के चक्कर मे हुये मामूली विवाद को एक बड़ा सियासी रंग दिया गया है. इस घटना के तुरंत बाद थाने में पुलिस के आला अधिकारियों के सामने उस वाहन के चालक ने क्या कहा था, इस बयान को सुनने के बाद समझ में आता है.
अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. बृहस्पति सिंह के काफिले के पायलट वाहन चालक का कहना है कि ना तो उस वक्त विधायक गाड़ी में मौजूद थे और ना ही उन्हें गाली दी गई थी. ड्राइवर ने पत्थर से कांच तोड़ने की बात से भी इनकार किया है. ड्राइवर से जब पूछा गया कि, क्या विधायक गाड़ी में थे चालक ने कहा नहीं, पूछा गया कि क्या विधायक को भी गाली दी गई. चालक ने कहा नहीं. चालक ने यह भी कहा कि, गाड़ी की चाबी फेंकी गई, जिससे शीशा टूट गया. अब सवाल ये उठता है कि क्या इतनी महंगी गाड़ी का शीशा चाभी से टूट सकता है?
बृहस्पति सिंह ने सिंहदेव पर लगाए आरोप
बृहस्पति सिंह ने आरोप लगाया कि 'मुझे जान का खतरा है. मंत्री टीएस सिंहदेव हमला करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि, महाराजा मेरी हत्या करा सकते हैं. हत्या कराने से अगर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उन्हें ये पद मुबारक हो. मंत्री टीएस सिंहदेव कांग्रेस विधायकों का अपमान करते हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के लोगों ने कांग्रेस पर इस तरह हमला पहली बार किया है. बृहस्पति सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से इस मसले को लेकर शिकायत करने की बात भी कह दी थी. विधायक दल की बैठक में भी बात रखने और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष से शिकायत करने की बात कही थी.
विधायक बृहस्पति सिंह पर हमले मामले में विपक्ष का हंगामा, सदन समिति से जांच कराने की मांग