छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अम्बिकापुर में मुख्यमंत्री भूपेश बने मितान, अपने हाथों से दिये आवेदकों को प्रमाण पत्र - Chief Minister Bhupesh baghel

सीएम भूपेश बघेल अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते (Mitan becomes Chief Minister Bhupesh in Ambikapur )हैं. इसी कड़ी में अपने सरगुजा दौरे में उन्होंने मितान बनकर इस योजना का लाभ आवेदकों को दिया.

Benefits of Chief Minister Mitan Yojana
अम्बिकापुर में मुख्यमंत्री भूपेश बने मितान

By

Published : May 11, 2022, 5:10 PM IST

सरगुजा: अंबिकापुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh baghel) ने खुद मितान बनकर इस योजना का हिस्सा बने.इस दौरान सीएम भूपेश ने पंजीयन करने वाले हितग्राहियों को खुद प्रमाणपत्र बांटे. आपको बता दें कि मितान योजना के अंतर्गत अब छत्तीसगढ़ में घर बैठे ही कई तरह के सरकारी दस्तावेज लोगों को मिल रहे हैं. इस योजना से दूर दराज में रहने वाले गांवों के लोगों को काफी मदद मिल रही है.

दो परिवारों को सौंपा प्रमाण पत्र : सीएम भूपेश बघेल ने अंबिकापुर के विश्राम भवन में हितग्राहियों को मितान बनकर सर्टिफिकेट (Mitan becomes Chief Minister Bhupesh in Ambikapur) दिए. मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत दो नवविवाहित जोड़ों को विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सीएम ने उन्हें सौंपा. अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के निवासी अहनन, सजू तिर्की और अभिषेक,सपना जायसवाल ने वैवाहिक प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था. जिसे सीएम भूपेश बघेल ने स्वयं मितान बनकर सौंपा.


क्या है मितान योजना :दरअसल मुख्यमंत्री मितान योजना से नागरिकों को घर बैठे नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा (Benefits of Chief Minister Mitan Yojana)रही हैं. इस योजना के तहत नागरिकों को मूल निवास प्रमात्र पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज की नकल, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि-रिकॉर्ड की प्रति), मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार जैसी सुविधाएं मिल रहीं हैं. इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विधायक डॉ प्रीतम राम, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक सहित अधिकारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details