कोरिया : नाबालिग छात्रा के साथ होली के बहाने उसकी अस्मत लूटने की कोशिश आरोपी (accused trying to rape minor) को महंगा पड़ गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला केल्हारी थाना क्षेत्र का है. जहां के रोकड़ा गांव में रहने वाली नाबालिग ने थाने आकर शिकायत दी.
पीड़िता के मुताबिक होली वाले दिन रात आठ बजे वो अपनी बहन के साथ घर के बाहर बैठी थी. उसी समय गांव में रहने वाला कमलेश सिंह उनके पास पहुंचा. कमलेश ने दोनों बहनों को रंग लगाना चाहा. लेकिन दोनों ही बहनों ने मना कर दिया. इसके बाद कमलेश ने पास में रखे केंवाच को गुलाल में मिलाकर पीड़िता के कपड़ों के अंदर डाल दिया, ताकि उसके शरीर में खुजली हो और वो अस्मत लूटने में कामयाब हो सके. लेकिन पीड़िता ने इसका पुरजोर विरोध किया. विरोध होने पर कमलेश मौके से भाग गया. इसके बाद परिजनों को इस बात की जानकारी हुई. परिजन पीड़िता को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल केल्हारी (Government Hospital Kelhari) लेकर आए.