सरगुजा:जिले में 14 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन की शुरुआत में प्रशासन इतना सख्त था कि नियम तोड़ने पर कोई भी कार्रवाई से नहीं बच सका. लॉकडाउन की अवधि बढ़ती गई. धीरे-धीरे कई सेवाओं में छूट भी मिलने लगी. सरगुजा में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है. इस दौरान कई तरह की छूट भी दी गई है. लोग अब घर से बाहर निकलने लगे हैं. ETV भारत ने अंबिकापुर के कई इलाकों में पहुंचकर लॉकडाउन के हालातों का जायजा लिया और कुछ लोगों से बातचीत भी की.
स्ट्रीट वेंडर्स को घूमकर फल, सब्जी, राशन बेचने की छूट दोपहर 2 बजे तक दी गई, लेकिन इसके बाद फिर लॉकडाउन का आदेश संशोधित हुआ और शहर से बाहर गली- मोहल्ले की किराना दुकानों को शाम 5 तक खोलने की अनुमति दी गई. ETV भारत की टीम जब लॉकडाउन का जायजा लेने गई तो देखा कि स्ट्रीट वेंडर्स का आदेश कागजों तक ही सीमित रह गया है. वेंडर्स सड़क के किनारे फल बेचते नजर आए. शहर के हर चौक-चौराहों का यही हाल था.