सरगुजा : गौठान में काम कर रही महिलाओं ने गौठान गीत बना दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा दौरे के दौरान लुंड्रा विधानसभा के बटवाही गौठान पहुंचे (Batwahi Gauthan of Ambikapur) थे. समूह की महिलाओं ने सीएम का स्वागत गौठान गीत गाकर किया था. इस गीत की तारीफ सीएम भूपेश ने भी की. गीत के बोल हैं "दुनिया में गूंज रहा ऐसा प्यारा गोधन योजना" तो आप भी सुनिए गांव की महिलाओं द्वारा रचित यह गौठान गीत.
किसने बनाया है गीत : यह गांव की महिलाओं का कमाल है. लगभग 20 महिलाओं के समूह ने यह सामूहिक गीत बनाया है. गीत के बोल खुद लिखे और इसकी धुन भी खुद तैयार की है. ये सभी वो महिलाएं हैं, जो आजीविका मिशन से जुड़कर गौठान में काम कर रही हैं. बड़ी बात यह है कि इनमें से कोई भी संगीत में पारंगत नही है. लेकिन गीत सुनकर आपको लगेगा कि बेहतर धुन और बेहतर लेखन किया गया है. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बनाया यह गीत सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बटवाही गांव की महिलाओं ने बनाया है. बटवाही में ही गौठान बनाया गया है.
क्यों बनाया गया है गीत: इस गौठान में आजीविका मिशन से जुड़कर ये महिलाएं कई प्रकार के काम करती हैं और अपनी आजीविका चलाती हैं. गोधन योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सौगात है, इसलिए महिलाओं ने उनके स्वागत में यह गीत तैयार किया. इस गौठान में मशरूम पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, कालीन निर्माण, वर्मी खाद निर्माण जैसी गतिविधि संचालित हैं. इन सभी गतिविधियों में महिला समूह की महिलाएं काम करती हैं. काम से होने वाले मुनाफे को महिलाएं आपस में बांट लेती हैं.