छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

विश्व गौरैया दिवस: जानें आपके जीवन में कितनी जरूरी है गौरैया - अंबिकापुर

नन्ही गौरैया प्रकृति और हमारे लिए बेहद जरूरी है, लेकिन पिछले 10 सालों से गौरैया दिवस मनाकर इसके संरक्षण की बात करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी गौरैया की संख्या लगातार घट रही है, जो एक चिंता का विषय है.

know-how-important-sparrows-are-in-your-life-on-world-sparrow-day
जानें आपके जीवन में कितनी जरूरी है गौरैया

By

Published : Mar 20, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 7:49 PM IST

सरगुजा: 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस के तौर पर मनाया जाता है. गौरैया यानि वो नन्ही चिड़िया जो अमूमन हर घर के आंगन में चहकती थी, लेकिन बीते कुछ वर्षों में गौरैया की संख्या में तेजी से कमी आ रही है जो प्रकृति के लिए चिंताजनक है, इसी वजह से साल 2010 से गौरैया के संरक्षण के उद्देश्य को लेकर गौरैया दिवस मनाया जाने लगा.

जानें आपके जीवन में कितनी जरूरी है गौरैया

गौरैया दिवस पर जंतु विज्ञान के विशेषज्ञ प्रोफेसर अमित बनाफर ने बताया कि गौरैया समाज के लिए कितनी लाभकारी है और इसके पतन से किस तरह प्राकृतिक नुकसान हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि गौरैया वो चिड़ियां है जो लारवा और कीट का सेवन करती है, जिससे प्रकृति में कीड़े-मकोड़ों का संतुलन बना रहता है. गौरैया खेतों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को खा लेती हैं और किसानों की फसल बर्बाद होने से बचाती है.

किसानों की मित्र गौरैया

गौरैया किसानों के लिए हितकारी

उन्होंने बताया कि गौरैया की संख्या में कमी की वजह से अब फसल के कीड़ों को मारने के लिए किसान कीटनाशक दवाओं का उपयोग करते हैं, जिससे इंसानों को मिलने वाले अनाज साब्जियां सभी कीटनाशक दवाओं की वजह से अनेक बीमारियों को दावत दे रही हैं. गौरैया ही नहीं प्रकृति के द्वारा बनाए गए चक्र में से किसी भी एक चक्र के नष्ट होने पर इसका संतुलन बिगड़ता है और उससे होने वाले नुकसान का सीधा असर इंसानी जीवन पर पड़ता है.

हम सभी हैं जिम्मेदार

पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने के लिए हम सभी जिम्मेदार

गौरैया की लगातार घटती संख्या को लेकर उन्होंने कहा कि इस पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने के लिए इंसान ही जिम्मेदार है, क्योंकि गौरैया की घटती संख्या के पीछे जो कारण सामने आए हैं वो उनके रहवास की समस्या के साथ साथ मोबाइल रेडिएशन हैं, रहवास ना होने से गौरैया करंट या तीव्र ध्वनि की चपेट में आने से विलुप्त हो रही है तो वहीं मोबाइल रेडिएशन की वजह से मादा गौरैया की प्रजनन क्षमता खत्म होने की भी बात सामने आई है.

गौरैया का रखें ख्याल

प्रकृति और पशु-पक्षियों का रखें ख्याल

धरती पर अगर इंसानों का जीवन बचाना है तो उसे आधुनिकीकरण के साथ साथ प्रकृति के संरक्षण के लिए भी उतनी ही जिम्मेदारी से सोचना होगा जितनी जिम्मेदारी से वो अन्य आधुनिक वस्तुओं को अपनाता जा रहा है. वरना प्रकृति के चक्र के बिगड़ने का खामियाजा इंसानों को ही भुगतना पड़ेगा.

मुझे बचाने के लिए सहयोग करें

गौरैया को बचाने के लिए करें सहयोग

ईटीवी भारत आप सभी लोगों से अपील करता है कि विश्व गौरिया दिवस पर सभी गौरैया के खाने-पीने और आवास की व्यस्था अपने घर-आंगन में करें ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को गौरैया किताबों और गूगल में न दिखाकर अपने आंगन में दिखा सकें.

Last Updated : Mar 20, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details