जशपुर : सिटी कोतवाली पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को (Jashpur police solved the mystery of blind murder) सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी ने जादू टोने के शक पर 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी थी. इस मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की पत्नी और बेटी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. जिसे लेकर आरोपी मृतिका के ऊपर जादू-टोने का शक किया करता था. इसी वजह से आरोपी ने महिला की टांगी, फावड़ा मारकर और आरी से गला रेंत कर हत्या कर दी थी.
कब हुई थी वारदात :11 अप्रैल 2022 को सूचना मिली कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जकबा में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुनिया बाई की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बसंत मिंज की पत्नी कुन्ती मिंज और बड़ी बेटी नेहा मिंज की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. दोनों का ही गला टेढ़ा हो गया था. बसंत सुनिया बाई पर जादू-टोने का शक किया करता (Murder on suspicion of witchcraft in Jashpur) था. उसने मोहल्ले में अन्य लोगों से भी जादू-टोने की बात सुनी थी.