जशपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति एप के रजिस्ट्रेशन में जशपुर जिला पहले स्थान (Jashpur district became number one in the expression app user case) पर आया है. यह एप महिला एवं बालिकाओं को पुलिस सहायता पहुंचाने में मददगार है. इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ राज्य की महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने ''अभिव्यक्ति एप'' लॉन्च किया है. एप के माध्यम से जरुरतमंद महिलाएं बिना थाने आए ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं. वहीं निराकरण की स्थिति भी ऑनलाइन देखी जा सकती है.
2300 से ज्यादा यूजर :जशपुर जिले की यदि बात की जाए तो अब तक 2305 यूजर इस एप में (More than twenty three hundred women registered)रजिस्टर्ड हैं. जो पूरे छत्तीसगढ़ के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है. जिले के स्कूलों, छात्रावास, सार्वजानिक स्थल, साप्ताहिक बाजार, प्रशिक्षण केन्द्र, अस्पताल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थानों एवं ग्रामों में चौपाल लगाकर नियमित रूप से एप का प्रचार प्रसार किया जा रहा है.