सरगुजाःसरकारें नियम बनाती हैं. प्रशासन पर उनके पालन की जिम्मेवारी होती है. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो नियमों का उल्लंघन कर के लोगों की जान जोखिम में डालते हैं. बात हो रही है सरगुजा में अग्निशमन नियम के अनुपालन को लेकर, जहां संस्थाओं के मालिक आग से बचाव और रोकथाम के लिए व्यवस्था करना भी उचित नहीं समझते.
बारूद की दहलीज पर अम्बिकापुर, संस्थानों में नहीं आग से बचने की व्यवस्था - fire safety arrangements
सरगुजा में अग्निशमन नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. यहां संस्थाएं आग से खिलवाड़ कर रही हैं. स्थिति यह है कि जिले में कई पेट्रोल पंप और दूसरी संस्थानों के द्वारा आग से बचने के उपाय नहीं किए गए हैं. सरगुजा अग्निनशमन विभाग ने जांच में पाया कि जिले में करीब 90 फीसदी संस्थाओं के द्वारा अग्निरोधक नियम का उल्लंघन किया जा रहा है.
110 में 100 संस्थाएं उड़ा रहीं नियमों की धज्जियां
सरगुजा अग्निशमन विभाग ने जिले के शादी घर, होटल, राइस मिल व पेट्रोल पम्पों की जांच की. 110 संस्थानों में आग बचाव के उपाय की जांच में पाया गया कि करीब 100 संस्थाओं में फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं है. दमकल विभाग ने चार दिनों में यह सर्वे पूरा किया था. टीम में दमकल प्रभारी अंजनी तिवारी, चंद्र प्रताप सिंह, राजू गोस्वामी, विकास पांडेय शामिल थे. इस जांच में 54 पेट्रोल पम्प, 12 राईल मिल, 8 कोल्ड स्टोरेज, 31 बारात घर, लघु उद्योग में 2 तेल मिल, गुड़, सरिया व बाक्साइड खदान शामिल था.