सरगुजा : उदयपुर थाना क्षेत्र (Udaipur Police Station ) में 14 अगस्त को ग्राम केशगवा ( Keshagwa Village) में पति ने अपनी ही पत्नी की आंख निकालकर आग में जला दिया था. इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी पति मौके से फरार हो गया था. जिसे उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Husband arrested in Sarguja) है.
कैसे निकाली थी आंख :मामले का खुलासा उदयपुर पुलिस ने किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी देवप्रताप पावले 14 अगस्त को शाम 5 बजे करीब उसकी पत्नी मानमति के बार-बार मायके जाने की बात से नाराज होकर विवाद एवं मारपीट करने लगा. इसी दौरान घर में रखे हसिया से अपनी पत्नी मानमती के दाहिने आंख को दो बार मारा फिर भी आंख बाहर नहीं आया तो उंगली डालकर आंख को बाहर निकाल दिया. फिर उसे आग में डाल दिया. इसी बीच आरोपी के बच्चे पहुंच गए बच्चों को देखकर आरोपी मौका पाकर फरार हो (sarguja crime news) गया.