छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पत्नी की आंख निकालने वाला आरोपी पति गिरफ्तार - sarguja crime news

सरगुजा के उदयपुर थाना क्षेत्र में पत्नी की आंख निकालने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पत्नी की आंख निकालने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
पत्नी की आंख निकालने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2022, 1:32 PM IST

सरगुजा : उदयपुर थाना क्षेत्र (Udaipur Police Station ) में 14 अगस्त को ग्राम केशगवा ( Keshagwa Village) में पति ने अपनी ही पत्नी की आंख निकालकर आग में जला दिया था. इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी पति मौके से फरार हो गया था. जिसे उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Husband arrested in Sarguja) है.

कैसे निकाली थी आंख :मामले का खुलासा उदयपुर पुलिस ने किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी देवप्रताप पावले 14 अगस्त को शाम 5 बजे करीब उसकी पत्नी मानमति के बार-बार मायके जाने की बात से नाराज होकर विवाद एवं मारपीट करने लगा. इसी दौरान घर में रखे हसिया से अपनी पत्नी मानमती के दाहिने आंख को दो बार मारा फिर भी आंख बाहर नहीं आया तो उंगली डालकर आंख को बाहर निकाल दिया. फिर उसे आग में डाल दिया. इसी बीच आरोपी के बच्चे पहुंच गए बच्चों को देखकर आरोपी मौका पाकर फरार हो (sarguja crime news) गया.

पीड़िता को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन : घटना के बाद पीड़ित महिला को परिजन उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय अंबिकापुर लेकर गए. 22 अगस्त को घटना की रिपोर्ट उदयपुर थाने में परिजन ने दर्ज कराई . पुलिस ने 307 का अपराध कायम कर आरोपी की पता तलाश में जुट गई.

ये भी पढ़ें -हैवान पति ने पहले की पत्नी की पिटाई फिर हंसिये से निकाल दी आंख

कैसे पकड़ा गया आरोपी :आरोपी घटना के बाद अधिकतर समय जंगल में रहने लगा. पुलिस लगातार जंगल की छानबीन कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी घर आया है. तब उसे पुलिस की टीम ने 28 अगस्त को उसके घर से गिरफ्तार किया.पूछताछ के दौरान आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट कर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. घटना में उपयोग किए गए हसियां को उसके घर से बरामद किया गया. फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details