ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सरगुजा में 'हमर लैब' का सपना जल्द होगा साकार - सरगुजा में स्वास्थ्य सुविधाएं

Hummer Lab at Ambikapur Medical College: छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग आने वाले दिनों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जाना जाएगा. इसके लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (Ambikapur Medical College) में 'हमर लैब' (Hamar Lab) की स्थापना की जा रही है.

सरगुजा में 'हमर लैब' का सपना होगा साकार
सरगुजा में 'हमर लैब' का सपना होगा साकार
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 1:19 PM IST

सरगुजा :छत्तीसगढ़ जिले के सरगुजासंभाग में अब स्वास्थ्य सुविधाएं पहले की तुलना में बेहतर होंगी. अंबिकापुर शहर में आधुनिक लैब का सपना साकार होता दिख रहा है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) की मांग पर भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत (Pradhanmantri Ayushman Bharat) अधोसंरचना मिशन के तहत 1.25 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. इस राशि से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 'हमर लैब' (Hamar Lab) की स्थापना की जाएगी.

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में बनेगा हमर लैब: 'हमर लैब' में अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से मरीजों के सभी प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. मरीजों को जांच रिपोर्ट दो घंटे के अंदर उपलब्ध हो सकेगी. इतनी बड़ी राशि मिलने के बाद निश्चित रूप से सरगुजा जैसे आदिवासी अंचल के लोगों को बेहतर उपचार सुविधा के लिए निजी अस्पतालों या बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे.


अमेरिकन संस्था की कार्ययोजना :स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने रायपुर की तर्ज पर सरगुजा में भी हमर लैब की स्थापना के लिए योजना बनाई थी. हमर लैब को विकसित करने के लिए अमेरिका के अटलांटा में संचालित संस्था सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल की मदद ली गई. टीम ने दिल्ली से आकर सरगुजा में पैथोलॉजी सेक्शन को विकसित करने की दिशा में कार्ययोजना बनाई. राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह जिला अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी (Integrated Public Health Laboratory) की स्थापना के लिए केंद्र से मदद मिली. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अधोसंरचना मिशन के तहत 1 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत लैब स्थापना के लिए दी गई है.


ये भी पढ़ें-सरगुजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सेहत में सुधार, खाने की क्वॉलिटी पहले से बेहतर

बस्तर, सरगुज़ा और रायपुर को मिली राशि :भारत सरकार ने अस्पतालों में अधोसंरचना विकास के लिए फरवरी 2022 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अधोसंरचना मिशन योजना (Ayushman Bharat Infrastructure Mission Plan) लागू की है. इस योजना के तहत डायग्नोस्टिक लैब के लिए जरूरी अधोसंरचना के कार्य, रेनोवेशन, अस्पताल परिसर में आवश्यकतानुसार लैब हेतु नवीन निर्माण और उपकरण की खरीदी की होगी. काफी समय से 'हमर लैब' स्थापना को लेकर छत्तीसगढ़ में कार्य किया जा रहा था, इस राशि से यह लैब काफी अच्छा बन सकेगा.

हमर लैब में हर तरह की होगी जांच:प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अधोसंरचना मिशन के तहत वर्ष 2021-22 के लिए तीन मेडिकल कॉलेजों का चयन किया गया है, जिसमें रायपुर, बस्तर और सरगुजा को सम्मिलित करते हुए कुल 3.75 करोड़ की स्वीकृति मिली है. इस लैब में मरीजों का एक स्थान पर सैम्पल कलेक्शन करने के बाद पूरी तरह से आधुनिक मशीनों से जांच किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट महज दो घंटे में उपलब्ध होगी. मरीजों को मैसेज के जरिए भी उनकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी. हमर लैब में सीरोलॉजी,वायरोलॉजी, बायो केमेस्ट्री सहित सभी प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details