सरगुजा:स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) फिर दिल्ली रवाना हो गए हैं. सोमवार की सुबह 10:30 बजे मंत्री सिंहदेव प्राइवेट प्लेन से महामाया एयरपोर्ट दरिमा से दिल्ली के लिए रवाना हुये हैं. स्वास्थ्य मंत्री शनिवार की शाम रायपुर से दिल्ली रवाना हुये थे, लेकिन रविवार को सरगुजा में अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में सिंहदेव चार्टर प्लेन से दिल्ली से सीधा सरगुजा आपस आ गए थे. यहां पहुंचने के बाद मामले की समीक्षा कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. जिसके बाद आज फिर दिल्ली रवाना हो गए. सिंहदेव के दिल्ली दौरे को लेकर सत्ता परिवर्तन की चर्चा तेज हैं.
रविवार को मीडिया से बातचीत में सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने साफ कहा था कि 'ऐसा कुछ तय नहीं है, वो ना ना करते रहे लेकिन इस ना ना के बीच सिंहदेव यह भी बता गए कि 'कोई तय शुदा तारिख के हिसाब से नहीं रहता है. बहुत सारे इशूज रहते हैं. हाई कमान के पास पूरे देश के पार्टी के अंदर के मामले रहते हैं. उनको सबको देखना होता है, तो एक-एक करके सबके निर्णय होते हैं'