छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सरगुजा: लॉकडाउन में फंसे हरियाणा के युवक ने लगाई फांसी - सरगुजा न्यूज

लॉकडाउन के बीच सरगुजा में अन्य राज्य से आए मजदूर फंसे हुए हैं. इन्हीं में से एक मजदूर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

haryana-youth-hanged-in-lockdown-at-sarguja
हरियाणा के युवक ने लगाई फांसी

By

Published : Apr 18, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 4:39 PM IST

सरगुजा: लॉकडाउन के बीच प्रदेश में अन्य राज्य से आए मजदूर फंसे हुए हैं. इन्हीं में से एक मजदूर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शनिवार की सुबह अंबिकापुर के मिलनपारा में लोगों के बीच हड़कंप मच गया जब श्याम लॉज की छत के ऊपर फांसी से लटका शव लोगों ने देखा.

हरियाणा के युवक ने लगाई फांसी

हरियाणा के पानीपथ का रहने वाला राकेश लॉकडाउन से पहले अंबिकापुर शहर आया था. यहां फेरी कर जूता-चप्पल बेच कर अपना जीवन-यापन कर रहा था, लेकिन लॉकडाउन में फंसे होने की वजह से 12 से अधिक फेरी वाले श्याम लॉज हॉल में रुके हुए थे. साथियों ने बताया कि बीती रात तक राकेश रोज की तरह छत पर गया था, लेकिन जब सुबह हॉल में वह नहीं दिखा तो उसकी तलाश शुरू की. इसी बीच छत पर जाने पर कपड़े सुखाने वाली रस्सी से फांसी लगी हुई लाश दिखी. इसकी सूचना साथियों ने चौकी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इधर मृतक के शव को भेजने के लिए जिला प्रशासन से बात की जा रही है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details