छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जीना मरना तेरे संग: प्रेमी ने की आत्महत्या तो प्रेमिका ने भी लगा ली फांसी - suicide in love affair

सरगुजा के मैनपाट क्षेत्र में प्रेमी की मौत से दुखी एक प्रेमिका ने भी अपनी जीवनलीला (girlfriend committed suicide) खत्म कर ली. शुक्रवार को युवक ने युवती के ही दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. बीती रात प्रेमिका ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. फिलहाल खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है.

girlfriend-committed-suicide-after-the-death-of-lover-in-mainpat-of-surguja-crime-news-surguja
प्रेमी की मौत से दुखी प्रेमिका ने भी की खुदकुशी

By

Published : Sep 20, 2021, 7:25 AM IST

Updated : Sep 20, 2021, 9:55 AM IST

सरगुजा:सच्चे प्यार और प्यार में मर मिटने के बहुत से किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन सरगुजा में एक प्रेमिका ने प्रेमी के वियोग में अपनी जान (girlfriend committed suicide) दे दी. जाहिर है की तमाम उदाहरणों में इनकी कहानी भले ही ना शुमार हो पाये लेकिन गांव में दो मौत से शोक का माहौल है. प्रेम प्रसंग में युवक-युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला (suicide in love affair) सामने आया है. अब तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि प्रेमी युवक द्वारा फांसी लगाने से आहत युवती ने आत्म हत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मैनपाट क्षेत्र के ग्राम बरिमा ढोढ़ीपारा निवासी 18 साल की बिहानी मांझी आ. कतवारू मांझी के परिजन बीती रात कर्मा नाचने के लिए गांव में गए हुए थे. इस दौरान युवती घर में अकेले थी. सुबह साढ़े 10 बजे जब परिजन घर पहुंचे तो उनके बेटी की लाश साड़ी से घर के मयार से लटकी हुई थी. परिजन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.

कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, सीएम भूपेश ने जताया दुख

मामले में पुलिस का कहना है कि युवती का प्रेम प्रसंग गांव के ही झोपड़ीपारा निवासी 18 साल के कार्तिक बारगाह से चल रहा था. शुक्रवार की रात युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. युवक ने जिस कपड़े को फांसी का फंदा बनाया था वह युवती का दुपट्टा था. इसके साथ ही उन्हें युवक के घर से युवती की चप्पल भी मिली थी. घटना की शाम को युवक-युवती को साथ देखा भी गया था.

मृतका के परिजन का कहना है कि उन्हें अपनी पुत्री व कार्तिक बरगाह के संबंध की जानकरी थी और युवक उनके घर भी आता था लेकिन युवक के परिजन दूसरी जाति की युवती को अपनाना चाहते थे या नहीं इस बात का खुलासा नहीं हुआ था. फिलहाल युवक-युवती की आत्महत्या का कारण भी पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 20, 2021, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details