सरगुजा : बलरामपुर जिले के कुसमी में मेडिकल स्टोर में इंजेक्शन लगाने से दो वर्षीय सिमरन की मौत हो (girl died after injection in balrampur) गई. मेडिकल स्टोर की आड़ में मेडिकल स्टोर का संचालक बिना लाइसेंस के ही लोगों का इलाज करता है. बच्ची को सर्दी खांसी और बुखार होने पर परिजन दवाई लेने पहुंचे थे. इंजेक्शन लगाने के 5 मिनट बाद बच्ची खून की उल्टी करने लगी थी. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि गलत इंजेक्शन लगाने से बच्ची की मौत हुई है. बच्ची की हालात बिगड़ने पर निजी वाहन से अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. लेकिन रास्ते मे ही दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई.
अस्पताल अधीक्षक ने लिया संज्ञान :मासूम की मौत के बाद परिजन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ruckus of family in Ambikapur) पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित किया. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि '' मेडिकल दुकान में गलत इंजेक्शन लगा दिया गया जिस वजह से बच्ची की मौत हो गई. परिजनों के आरोप के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने मामले में संज्ञान लिया और बच्ची के शव के पोस्टमार्टम के लिये विशेष टीम बनाई गई है.''
बलरामपुर में बच्ची की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत, अंबिकापुर में परिजनों का हंगामा
Ruckus of family in Ambikapur अंबिकापुर में दो वर्ष की बच्ची की मौत के बाद बवाल मच गया. बलरामपुर जिले के कुसमी में एक मेडिकल स्टोर में इंजेक्शन लगाने के बाद बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा था.तभी रास्ते में बच्ची की मौत हो गई.जिसके बाद परिजन उसे लेकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
ये भी पढ़ें-महिला ने की युवक की चप्पल से पिटाई, वीडियो वायरल
टीम की निगरानी में पोस्टमार्टम :बच्ची के शव का पोस्टमार्टम एक डॉक्टर, एक शिशु रोग विशेषज्ञ और फोरेंसिक एक्सपर्ट की निगरानी में कराया गया है. बलरामपुर जिले की घटना होने के कारण बलरामपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बसंत सिंह ने तत्काल मामले की जांच के लिये टीम गठित कर दी है. जांच टीम कुसमी गई है पूरे मामले में हर पहलू का खुलासा स्वास्थ्य विभाग की जांच और बच्ची की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.