छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

SPECIAL : नवापारा में खोला गया सरगुजा संभाग का पहला दर्द निवारक केंद्र - नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र

सरगुजा के शहरी स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में संभाग का पहला प्रशामक देखभाल केंद्र खोला गया है. यहां लंबे समय से किसी दर्द से परेशान लोगों का इलाज किया जाएगा. इस केंद्र का पूरा खर्च रेडक्रॉस सोसायटी वहन कर रही है.

first-pain-and-palliative-center-of-sarguja-division-opened-in-navapara
नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Mar 12, 2021, 2:32 PM IST

सरगुजा : छत्तीसगढ़ में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं. शहरी स्वास्थ्य केंद्र नवापारा यूनीवर्सल हेल्थ केयर की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. कीमोथेरेपी शुरू किए जाने के बाद अब यहां प्रशामक देखभाल केंद्र (पेन एवं पैलिएटिव सेंटर) खोला गया है. विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ इसके लिये 5 बेड की व्यवस्था अलग से की गई है. इसका सारा खर्चा रेड क्रॉस सोसायटी दे रही है. इस सुविधा के मिलने के बाद लोगों को बड़े शहर और महंगे अस्पताल से मुक्ति मिलेगी.

सरगुजा संभाग का पहला दर्द निवारक केंद्र
संभाग के लिये बड़ी उपलब्धियह प्रशामक देखभाल केंद्र असल मे ऐसे रोगियों के लिये होता है जिन्हें शरीर के किसी खास हिस्से में लगातार दर्द होता है. लंबे समय से कई लोग ऐसे दर्द से परेशान होते हैं और दर्द निवारक दवाई लेने के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं होता. आर्थिक रूप से मजबूत लोग महंगे अस्पताल में जाकर अपना इलाज करा लेते हैं, लेकिन कई लोगों के पहुंच से अब ये अस्पताल दूर है. अब ऐसी बीमारी से ग्रसित लोग शहरी स्वास्थ्य केंद्र में इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसका संचालन संभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है.
नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र

रेडक्रॉस उठा रही खर्च


इस केंद्र को खोलने में जो खर्च आया है उसे रेडक्रॉस सोसायटी वहन करेगी. रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के प्रयास से यह केंद्र यहां खोला गया है. जिसमें समस्त जांच और इलाज बिल्कुल निशुल्क होगा. इस बीमारी के इलाज के लिये एक विशेषज्ञ चिकित्सक भी यहां पदस्थ कर दिया गया हैं. सभी दवाइयां सीजीएमएससी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. ज्यादा गंभीर मरीज के उपचार के लिए डॉक्टर पेलियम इंडिया फाउंडेशन से ऑनलाइन सर्विसेज ले सकेंगी और मरीजों को बेहतर रिजल्ट दिया जायेगा. इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुये घर जाकर सेवा देने की योजना भी शुरू की गई है. कई बार ऐसे मरीज भी होते हैं जो दर्द के कारण अपने बिस्तर से हिल तक नहीं सकते ऐसे लोगों का इलाज उनके घर पर ही जाकर किया जाएगा.

बेड की सुविधा

ETV भारत की खबर का असर : माता राजमोहनी देवी के सपने को सच करने की शुरू हुई कोशिश


एक अच्छी शरुआत नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र ने की है. प्रशामक देखभाल केंद्र प्राथमिक तौर पर शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी भी एक सेप्रेट माइनर ओटी और इस नई व्यवस्था का सेटअप तैयार किया जा रहा है. उम्मीद है की बहुत जल्द यहां बेहतर सुविधाएं लोगों को मिल सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details